मुंबई, गत विजेता चेन्नई सुपरकिंग्स और कोलकाता नाईट राइडर्स की 26 मार्च को वानखेड़े स्टेडियम में भिड़ंत के साथ आईपीएल 2022 का सफर शुरू हो जाएगा। आईपीएल 2022 के लीग स्टेज के सभी मुकाबलों का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है। 26 मार्च से 22 मई तक कुल 70 लीग मैच खेले जाएंगे। हालांकि अभी प्लेऑफ के चार मुकाबलों के स्थल और तारीखों की घोषणा नहीं हुई है। फाइनल मुकाबला 29 मई को होगा।
इंडियन प्रीमियर लीग का बिगुल बज चुका है और रविवार को इस सीजन के 70 लीग मैचों का शेड्यूल भी जारी हो गया है। इस लीग का आयोजन कुल 65 दिनों तक होगा और 29 मई को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। अभी तक सिर्फ लीग स्टेज के कार्यक्रम का ऐलान हुआ है और प्लेऑफ के शेड्यूल का आना अभी बाकी है।
लीग स्टेज में होने वाले 70 मैचों के वेन्यू की बात करें तो मुंबई में कुल 55 मैच खेले जाएंगे। यह मैच वानखेड़े, ब्रेबोर्न और डीवाई पाटिल स्टेडियम में होंगे। इसके अलावा 15 मुकाबले पुणे में आयोजित होंगे। आईपीएल 2022 लीग स्टेज के 20-20 मुकाबले वानखेड़े और डीवाई पाटिल स्टेडियम में होंगे। वहीं 15 मुकाबले ब्रेबोर्न स्टेडियम और 15 मुकाबले पुणे के एमसीए स्टेडियम में होंगे। अभी प्लेऑफ के चार मुकाबलों का वेन्यू निश्चित नहीं हुआ है।
आईपीएल 2022 का पहला मुकाबला 26 मार्च शनिवार को वानखेड़े स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्सऔर कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच होगा। पहला डबल हेडर दूसरे ही दिन रविवार 27 मार्च को आयोजित होगा। पहले डबल हेडर के पहले मैच में सामना होगा दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस का। फिर दूसरे मैच में आमने-सामने होंगी पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ।
शाम के मैच भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे शुरू होंगे वहीं दोपहर के मुकाबले 3.30 बजे से खेले जाएंगे (टॉस आधे घंटे पहले)। लीग चरण का आखिरी मैच सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के बाच 22 मई को वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा।