चोटिल खलील अहमद के सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी खेलने पर संदेह

बेंगलुरु,  सनराइजर्स हैदराबाद के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज खलील अहमद के सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट खेलने पर संदेह खड़ा हो गया है।

दरअसल खलील को पैर में चोट के कारण एक हफ्ते पहले बेंगलुरु स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में भेज दिया गया था और तब से वह यहां रिहैबिलिएटेशन (पुनर्वास) कर रहे हैं। सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से बीते 22 और 25 सितंबर को क्रमश: दुबई और शारजाह में दो आईपीएल मुकाबलों के बाद उन्होंने पांव में खिंचाव की शिकायत की थी और इसके बाद फ्रेंचाइजी सपोर्ट स्टाफ ने उन्हें उनके राज्य संघ के पास भेज दिया था, क्योंकि खलील अनुबंधित खिलाड़ी नहीं हैं, इसलिए उन्हें उनके राज्य संघ राजस्थान क्रिकेट संघ (आरसी) की ओर से एनसीए भेजा गया था।

समझा जाता है कि 23 वर्षीय खलील के लिए मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए तैयार होना मुश्किल होगा, जो 11 नवंबर से शुरू हो रही है। सभी टीमों को बायो-सिक्योरिटी प्रोटोकॉल के हिस्से के तौर पर आयोजन स्थलों को खिलाड़ियों की स्थिति के बारे में बताना होगा।

Related Articles

Back to top button