चौटाला-कलमाड़ी को आईओए का लाइफटाइम प्रेसिडेंट बनाने का फैसला रद्द

 suresh-kalmadi-and-a-chautala_d8f5a38a-cce4-11e6-a1a7-f672457d0d7fनई दिल्ली,  सुरेश कलमाड़ी और अभय चौटाला को इंडियन ओलिंपिक एसोसिएशन (आईओए) का लाइफ टाइम प्रेसिडेंट बनाने का फैसला रद्द कर दिया गया है। मामले पर विवाद बढ़ने के बाद आईओए ने यह फैसला किया है। आईओए के प्रेसिडेंट एन. रामचंद्रन ने कहा है कि चेन्नई में हुई एजीएम में सुरेश कलमाड़ी और अभय चौटाला को ओलिंपिक एसोसिएशन का लाइफटाइम प्रेसिडेंट बनाने का कोई प्रस्ताव नहीं था। गौर हो कि सुरेश कलमाड़ी और अभय चौटाला का दोनों ही भ्रष्टाचार और अपराधों के आरोपी हैं।

गौर हो कि कलमाड़ी और चौटाला को यह जिम्मेदारी सौंपे जाने पर सरकार ने ओलिंपिक एसोसिएशन को 28 दिसंबर को शो-कॉज नोटिस जारी किया था। तय वक्त में जवाब न दे पाने पर आईओए ने सरकार से 15 दिन का वक्त मांगा था। उसका कहना था कि एसोसिएशन के प्रेसिडेंट एन. रामचंद्रन अभी देश से बाहर हैं। इस पर स्पोर्ट्स मिनिस्टर विजय गोयल ने कहा था कि सरकार गलत चीजों का समर्थन नहीं कर सकती। सरकार के नोटिस को गंभीरता से नहीं लिया गया, बल्कि 15 दिन का वक्त और मांगा गया। इसलिए सरकार ने फैसला किया है कि जब तक इन नियुक्तियों को को वापस नहीं लिया जाता तब तक एसोसिएशन सस्पेंड रहेगा। कलमाड़ी पर कॉमनवेल्थ खेल में घोटाले के आरोप हैं। उन्होंने इस मामले में विवाद बढ़ने के बाद यह आईओए का लाइफटाइम प्रेसिडेंट बनने से मना कर दिया था।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button