पेरिस, जापान के शीर्ष टेनिस खिलाड़ी केई निशिकोरी और चेक गणराज्य की टेनिस खिलाड़ी कैरोलिना प्लिसकोवी ने फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट के चौथे दौर में प्रवेश कर लिया है। पुरुष एकल वर्ग के तीसरे दौर में रविवार को खेले गए मैच में नौंवें विश्व वरीय निशिकोरी ने दक्षिण कोरिया के हेयोन चुंग को मात दी। वहीं, महिला एकल वर्ग के तीसरे दौर में प्लिसकोवा ने 73वीं विश्व वरीयता प्राप्त केरिना विथॉफ्ट को मात देकर चौथे दौर में जगह बनाई।
निशिकोरी ने 67वीं विश्व वरीयता प्राप्त चुंग को तीन घंटे 51 मिनट तक चले मैराथन मैच में 7-5, 6-4, 7-6 , 6-0, 6-4 से मात दी। तीसरी विश्व वरीयता प्राप्त प्लिसकोवा ने जर्मनी की टेनिस खिलाड़ी विथॉफ्ट को एक घंटे नौ मिनट तक चले मैच में 7-5, 6-1 से हराया। इसके अलावा, महिला एकल वर्ग में खेले गए एक अन्य मैच में 19वीं विश्व वरीयता प्राप्त एनस्तासिया सेवात्सोवा को उलटफेक का शिकार होना पड़ा। क्रोएशिया की पेट्रा मार्टिक ने लातविया की सेवात्सोवा को 48 मिनट के भीतर सीधे सेटों में 6-1, 6-1 से मात देकर चौथे दौर में प्रवेश कर लिया है।