ललितपुर, उत्तर प्रदेश के ललितपुर में जिला मजिस्ट्रेट आलोक सिंह ने गैंगस्टर के आरोपी, उसके भाई एवं पुत्र समेत छह लोगों की तीन करोड़ अट्ठानवें लाख की सम्पत्ति कुर्क करने के आदेश बुधवार को जारी किये ।
आदेश के बाद पुलिस को यह सम्पत्ति कुर्क करते हुए कार्रवाई से अवगत कराने के निर्देश दिये गये हैं। समाजवादी पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष कैलाश यादव व उसके परिवार के छह लोगों पर कानून का शिकंजा कसते हुये उनके खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमे दर्ज होने के बाद इनकी गिरफ्तारी भी हो चुकी है। पुलिस की रिपोर्ट के अनुसार आरोपियों का शहर में एक गिरोह है, जिसका गैंग लीडर समाजवादी पार्टी का पूर्व जिलाध्यक्ष निवासी तालाबपुरा इसके साथ ही परिवार के छह अन्य लोगों के खिलाफ भी गैंगस्टर के साथ-साथ विभिन्न संगीन धाराओं में मामले दर्ज हैं।
न्यायालय से पारित आदेश के अनुसार गैंग्स्टर के आरोपी राजू उर्फ राजेश यादव पुत्र प्यारेलाल की एक करोड़ बत्तीस लाख छियासठ हजार छह सौ ग्यारह, धर्मेन्द्र पुत्र कैलाश सिंह की उनंचास लाख इकतालीस हजार पांच सौ बावनवे, बलवीर यादव पुत्र प्यारेलाल की चौवन लाख पचास हजार, कैलाश यादव पुत्र प्यारेलाल की ग्यारह लाख ग्याहर हजार सात सौ तिरेसठ, हरी सिंह पुत्र कैलाश यादव की दस लाख बावन हजार व भवानी सिंह पुत्र कैलाश यादव की एक करोड़ चालीस लाख बासठ हजार सात सौ इकसठ रूपया व कुल तीन करोड़ अट्ठावनवें लाख चौरासी हजार सात सौ सत्ताईस रुपये की चल अचल सम्पत्ति कुर्क की जाएगी।