नई दिल्ली,अमेज़न के जंगलों में एक 36 फीट लंबी हंपबैक व्हेल मरी हुई मिली जिसे देखकर न सिर्फ वाइल्डलाइफ एक्सपर्ट्स बल्कि इंटरनेट यूज करने वाले लोग भी हैरान हैं. विशेषज्ञों के लिए ये बात रहस्य बनी हुई है कि आखिर नदी छोड़कर 10 टन की व्हेल जंगल तक कैसे पहुंची। वैज्ञानिक ये अंदाजा लगा रहे हैं कि शायद नदी में ही इसकी मौत हो गई होगी और फिर हाईटाइड के जरिए ये नदी से बहकर यहां आ गई होगी।
फिलहाल व्हेल की मौत की वजह जानने के लिए पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। यह हमबैक व्हेल ब्राजील के आइसलैंड ऑफ माराजो के पास मरी पड़ी मिली है। यह स्थान अमेजन नदी के बिल्कुल मुहाने पर स्थित है। इस जगह की दूरी इस नदी से 15 मीटर है। आसपास के लोगों का कहना है कि उन्होंने इस व्हेल को कई बार नदी में देखा था।
माराजो आइसलैंड पर काम कर रहे एक गैर सरकारी संगठन बिचो डी आगुआ इंस्टीट्यूट ने इस मछली की तस्वीर जारी की है। संगठन के मुताबिक करीब एक साल पहले यह मछली काफी छोटी थी। यानी एक साल में ही वो 36 फुट की हो गई।