पुरी श्री जगन्नाथ मंदिर प्रशासन ने रत्न सिंहासन पर बैठे त्रिदेव के एक वीडियो के सोशल मीडिया में वायरल होने की जांच के लिए सिंहद्वार थाना में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
शिकायत के अनुसार, कोलकाता के एक अरिजीत चंद्रा ने मंदिर के एक सेवक को टैग करते हुए वीडियो पोस्ट किया है। इस वीडियो में भगवान जगन्नाथ और उनके भाई-बहन रत्नासिंहसन पर बैठे नजर आ रहे हैं।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस मामले को लेकर भक्तों और पुरी के निवासियों ने सवाल किया है कि जब मोबाइल फोन या कैमरों को मंदिर में नहीं जाने दिया गया तो यह वीडियो कैसे और किस परिस्थिति में बनाया गया।
हाल के दिनों में कई बार मंदिर की आंतरिक कला की कृतियों के वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया में कई भक्तों द्वारा पोस्ट की गईं और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई लेकिन कोई प्रगति नहीं हुई।