‘जग्‍गा जासूस’ का पहला गाना ‘उल्‍लू का पट्ठा’ रिलीज

मुंबई,  14 जुलाई को रिलीज होने जा रही रणबीर कपूर और कटरीना कैफ की जोड़ी की फिल्म जग्गा जासूस का पहला गाना लॉन्च हो गया है। सोशल मीडिया पर रिलीज किए गए इस गाने को अच्छा रिस्पॉन्स मिलने की खबर है। कहा जा रहा है कि एक दिन में इस गाने को इंटरनेट पर चार करोड़ से ज्यादा लोगों ने देखा है।

बर्फी की कामयाबी के बाद अनुराग बसु के निर्देशन में शुरू हुई इस फिल्म के रिलीज होने का इंतजार काफी वक्त के किया जा रहा है। पिछले एक साल से इस फिल्म की रिलीज डेट लगातार बदलती जा रही है। पिछले दिसम्बर से लेकर अब तक इस फिल्म की चार रिलीज डेट घोषित की गई। पहले कहा गया कि ये फिल्म अप्रैल में रिलीज होगी। फिर इसे मई में आगे बढ़ाने के संकेत मिले। इसके बाद जून और फिर जुलाई में इसके रिलीज करने की घोषणा की गई है।

अनुराग बसु और सिद्धार्थ रॉय कपूर के अलावा रणबीर कपूर इस फिल्म के निर्माताओं में से एक हैं। इसी फिल्म के दौरान रणबीर कपूर और कटरीना कैफ के बीच ब्रेकअप हो गया और माना जाता है कि इस ब्रेकअप से जग्गा जासूस की शूटिंग बुरी तरह से प्रभावित हुई। रणबीर कपूर और कैटरीना कैफ को लेकर मीडिया में चर्चा रही कि क्या वे मिलकर इस फिल्म के प्रमोशन का हिस्सा बनेंगे। रणबीर और कटरीना, दोनों ने ही संकेत दिए हैं कि दोनों को एक दूसरे के साथ मिलकर प्रमोशन करेंगे।

Related Articles

Back to top button