जमीनी स्तर पर कांग्रेस कहीं नहीं है- अनुप्रिया पटेल

anupriya_patel_624x351_afpनई दिल्ली,  उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले तेज हुई सियासी हलचल के बीच भाजपा के सहयोगी अपना दल की नेता और केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने सपा एवं बसपा पर निशाना साधते हुए आज कहा कि जनता के बीच इन दोनों पार्टियों को लेकर भारी नाराजगी है तथा कांग्रेस का तो जमीनी स्तर पर कहीं आधार ही नहीं है।

उन्होंने यह भी दावा किया कि मौजूदा समय में राज्य में भाजपा के नेतृत्व वाला गठबंधन एकमात्र विकल्प है और जनता ने इसी विकल्प को चुनने का मन बना लिया है। केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री ने कहा, बीते दो दशकों में उत्तर प्रदेश में ज्यादातर समय सपा या बसपा की सरकार रही है। इस दौरान राज्य का बुरा हाल हो गया। कानून व्यवस्था की स्थिति सबसे ज्यादा खराब हो गई है। अब दोनों पार्टियों से लोगों को कोई उम्मीद नहीं है। लोगों के बीच सपा और बसपा को लेकर भारी नाराजगी है। अनुप्रिया ने कहा, मैंने हाल के दिनों में राज्य के कई जिलों का दौरा किया है। हर जगह यही देखने को मिला कि लोग भाजपा और अपना दल के गठबंधन को बहुत उम्मीद के साथ देख रहे हैं। यही गठबंधन राज्य में एकमात्र विकल्प है और जनता ने इसी को चुनने का फैसला कर लिया है। राहुल गांधी की खाट सभा को लेकर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा, कांग्रेस को किसी न किसी तरह से उत्तर प्रदेश की राजनीति में राहुल गांधी को जिंदा रखना है। इसीलिए इन सभाओं का आयोजन हो रहा है। वैसे हकीकत यह है कि जमीनी स्तर पर कांग्रेस कहीं नहीं है।

Related Articles

Back to top button