Breaking News

जम्मू कश्मीर की जनता ने निर्णय सही ठहराया- प्रधानमंत्री मोदी

नयी दिल्ली,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू, कश्मीर, लेह और लद्दाख में हुए ब्लॉक विकास परिषदों के चुनाव में 98 प्रतिशत मतदान को ऐतिहासिक करार देते हुए शुक्रवार को कहा कि जम्मू कश्मीर राज्य के विभाजन और अन्य मामलों के बारे लिए सरकार के निर्णयों को जनता ने सही ठहराया है।

श्री मोदी ने एक ट्वीट श्रृंखला में राज्य के बारे में लिए गए निर्णयों के लिए संसद को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा, “ भारतीय संसद को निर्णयों के लिए धन्यवाद। युवा और जीवंंत प्रतिनिधि जम्मू कश्मीर के सभी क्षेत्रों के लोगों के भविष्य को आकार देंगे।”

प्रधानमंत्री ने कहा, “ जम्मू कश्मीर पर ऐतिहासिक निर्णय के लिए मैं एक बार फिर सभी राजनीतिक दलों के सांसदों को बधाई देता हूं। इस वर्ष अगस्त में लिए गए उनके ऐतिहासिक निर्णयों से भारतीय संसद को गर्व होगा। जम्मू कश्मीर के लोग लोकतांत्रिक अधिकारों का इस्तेमाल उत्साह के साथ कर सके हैं। बिना किसी हिंसा और अड़चन के ऐतिहासिक 98 प्रतिशत मतदान हुआ है।”