चेन्नई, एआईडीएमके पार्टी ने बड़ा फैसला लेते हुए जयललिता की सबसे करीबी रही शशिकला को पार्टी का महासचिव बनाया है।
एआईडीएमके की महासचिव और तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता का 6 दिसंबर को निधन हो गया था।
मंगलवार को शशिकला को पार्टी के सभी 49 सांसदों का समर्थन मिला था। शशिकला को समर्थन देने की कड़ी में पार्टी के सभी सांसद जयललिता के पोज गार्डन पहुंचे और शशिकला से अनुरोध किया था कि वे पार्टी की कमान संभाले। पार्टी की कई जिला इकाइयों कृष्णागिरी, मदुराई, तुतीकोरिन, तंजावुर दक्षिण में प्रस्ताव पारित कर शशिकला को पार्टी महासचिव उम्मीदवार बनाने की मांग की। वहीं, पार्टी के किसान संगठनों के नेताओं ने भी शशिकला से मुलाकात की और उनसे अनुरोध किया कि वह पार्टी को संभाले और कर्नाटक के साथ जल विवाद पर राज्य की बात रखे।
इससे पहले तंबादुराई को पार्टी महासचिव के लिए सबसे बड़े दावेदार माना जा रहा था लेकिन उन्होंने शशिकला के नाम को आगे बढ़ाकर साफ कर दिया कि अब वे ही पार्टी की मुखिया होंगी।पार्टी स्पोक्सपर्सन सी. पोन्नइयन ने कहा, “ये पूरी पार्टी की इच्छा है कि चिन्नम्मा (शशिकला) ही पार्टी की अगली जनरल सेक्रेटरी बनें। चिन्नम्मा ने अम्मा (जयललिता) की अंतरआत्मा की तरह काम किया।” एआईएडीएमके संसद में कांग्रेस के बाद तीसरी सबसे बड़ी पार्टी है और राज्यसभा में विधेयकों को पास कराने में अहम भूमिका रखती है।