जल्द आएगी ‘हाउसफुल-4’, रितेश ने ट्वीट कर दी इन्फॉर्मेशन

मुंबई, निर्माता-निर्देशक साजिद खान की कॉमेडी फिल्म हाउसफुल की रिलीज का रविवार को सात साल हो गए और फिल्मनिर्माता का कहना है कि वह इसके चौथे सीरिज पर काम कर रहे हैं। फिल्म हाउसफुल के तीनों सीरीज में नजर आए अभिनेता रितेश देशमुख ने ट्वीट कर कहा, विश्वास नहीं होता कि फिल्म हाउसफुल के सात साल हो गए। यह कल जैसा महसूस होता है।

अभिनेता को जवाब देते हुए खान ने कहा, इसपर काम कर रहा हूं मेरे भाई। आप सभी को ढेर सारा प्यार, फिल्म के लिए आप सभी को धन्यवाद। फिल्म के पहले भाग में अक्षय कुमार, दीपिका पादुकोण, अर्जुन रामपाल, लारा दत्ता, जिया खान और बोमन इरानी मुख्य भूमिका में थे। फिल्म के दूसरे और तीसरे संस्करण में असिन थोट्टूमकल, जैक्लिन फर्नाडिस, जरीन खान, श्रेयस तलपड़े, जॉन अब्राहम, शाहजहां पद्मसी, ऋषि कपूर, रणधीर कपूर, मिथुन चक्रवर्ती, अभिषेक बच्चन, लिसा हेडेन और नरगिस फाखरी के साथ ही अक्षय और रितेश भी थे।

Related Articles

Back to top button