जल्द आप वॉट्सऐप के जरिए, भेज और पेमेंट कर सकेंगे पैसे
April 5, 2017
नई दिल्ली, भारत में तेजी से फैल रहा वॉट्सऐप जल्द ही पेमेंट सर्विस लॉन्च कर सकता है। अगर ऐसा होता है तो आप वॉट्सऐप के जरिए पैसे भेज सकेंगे और पेमेंट भी कर सकेंगे। नोटबंदी के बाद देश में बढ़ते ऑनलाइन ट्रांजैक्शंस को देखते हुए वॉट्सऐप पेमेंट ऑप्शन दे सकता है।
द केन वेबसाइट में पब्लिश एक रिपोर्ट के मुताबिक वॉट्सऐप, जिसकी भारत में कोई अलग टीम नहीं है वह डिजिटल ट्रांजैक्शंस बिजनेस को लीड करने के लिए टीम तैयार करने की कोशिश में है। भारत में लोकप्रिय मेसेजिंग ऐप वॉट्सऐप ने फरवरी में बताया था कि वह 20 करोड़ ऐक्टिव यूजर्स का आंकड़ा पार कर चुका है। कंपनी के ग्लोबल यूजर्स की बात करें तो वह 120 करोड़ के आसपास हैं। केन की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि वॉट्सऐप भारत में यूपीआई के जरिए अगले 6 महीनों के अंदर पेमेंट सर्विस शुरू कर सकता है।
यहां यह ध्यान देने वाली बात है कि वॉट्सऐप ने पेमेंट सिस्टम के लिए लोकप्रिय डिजिटल वॉलिट्स को नहीं यूपीआई को चुना है। केन ने अपनी रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से लिखा है कि वॉट्सऐप ने पहले डिजिटल वॉलिट के बारे में सोचा था लेकिन 20 मार्च को आरबीआई के गाइडलाइन्स आने के बाद वॉट्सऐप यूपीआई पर दांव लगाना चाहता है। लोकप्रिय मोबाइल वॉलिट पेटीएम के 20 करोड़ यूजर्स हैं, लेकिन आरबीआई की गाइडलाइंस के बाद डिजिटल वॉलिट इंडस्ट्री के भविष्य को लेकर सवाल उठने लगे हैं। वहीं यूपीआई के जरिए पेमेंट भीम और पीएसपी ऐप के बाद बढ़ने लगी हैं।