Breaking News

जानिए कब से शुरू होगा बीसीसीआई का घरेलू सत्र

मुंबई,  भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने 2021-22 सत्र के लिए घरेलू क्रिकेट की वापसी की शनिवार को घोषणा की और यह सत्र 21 सितम्बर 2021 से सीनियर महिला एकदिवसीय लीग के साथ शुरू होगा। इसके बाद सीनियर महिला एकदिवसीय चैलेंजर ट्रॉफी 27 अक्टूबर से होगी।

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 20 अक्टूबर से शुरू होगी और इसका फ़ाइनल 12 नवम्बर को खेला जाएगा। कोरोना के कारण पिछले सत्र में रद्द रहा रणजी ट्रॉफी तीन महीने के विंडो में 16 नवम्बर से 19 फरवरी तक खेली जायेगी। विजय हजारे ट्रॉफी 23 फरवरी 2022 से 26 मार्च 2022 तक खेली जायेगी।

कुल 2127 घरेलू मैच पुरुष और महिला वर्गों में विभिन्न आयु वर्गों में इस सत्र में खेले जाएंगे। बीसीसीआई ने विश्वास जताया कि घरेलू सत्र में खिलाड़ियों और अन्य सम्बंधित लोगों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता रहेगी।