मुंबई, बॉलीवुड की बार्बी गर्ल कैटरीना कैफ खिलाड़ी कुमार अक्षय कुमार और अर्जुन कपूर को भाई बनाना चाहती थी। कैटरीना कैफ, अक्षय कुमार और अर्जुन कपूर को अपना भाई बनाना चाहती थीं, लेकिन इन दोनों ही कलाकारों ने उनके इस प्रस्ताव को स्वीकार न कर उनके अरमानों पर पानी फेर दिया। कैटरीना ने यह बात हाल ही में चौट शो ‘कॉफी विद करण’ में करण जौहर से साझा की। कैटरीना ने बताया कि फिल्म तीस मीर खां में शीला की जवानी..।
गाने की शूटिंग के दौरान उन्होंने अक्षय कुमार से कहा था कि वे छह बहने हैं, पर उनका कोई भाई नहीं है। ऐसे में उन्हें भाई की कमी बहुत खलती है। तो क्या आप मेरे भाई बनेंगे? कैटरीना का भाई बनना अक्षय कुमार को बिल्कुल भी रास नहीं आया और उन्होंने इससे साफ इंकार कर दिया। इसके अलावा कैटरीना ने यही सवाल अभिनेता अर्जुन कपूर से भी किया था। अर्जुन ने भी कैट का भाई बनने से इंकार कर दिया।