दुबई, भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान तथा वर्तमान में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) के प्रमुख राहुल द्रविड़ का भारतीय क्रिकेट टीम का मुख्य कोच बनना तय है। अब केवल भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की ओर से आधिकारिक घोषणा का इंतजार है।
समझा जाता है कि द्रविड़ बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरभ गांगुली और सचिव जय शाह के साथ बैठक के बाद यह भूमिका निभाने को लेकर सहमत हो गए हैं। आज सुबह सामने आईं खबरों के मुताबिक द्रविड़ आगामी आईसीसी टी-20 विश्व कप के बाद रवि शास्त्री के इस पद से इस्तीफा देने के बाद यह पद संभालेंगे। वह 2023 तक यह भूमिका निभाएंगे और उनके इस कार्यकाल का सबसे पहला असाइनमेंट नवंबर में न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टी-20 और टेस्ट सीरीज होगा।
उल्लेखनीय है कि बीसीसीआई के एक बड़े पदाधिकारी ने कल यहां खेले गए आईपीएल फाइनल के बाद एक बयान में कहा कि द्रविड़ ने मुख्य कोच की भूमिका निभाने को लेकर हामी भर दी है। वह जल्द ही एनसीए का निदेशक पद छोड़ देंगे। इस संबंध में हालांकि बीसीसीआई का आधिकारिक बयान आना बाकी है।
यह भी समझा जाता है कि द्रविड़ को मुख्य कोच बनाने के अलावा उनके भरोसेमंद साथी पारस म्हाम्ब्रे को भारतीय टीम का गेंदबाजी कोच बनाया गया है। वहीं विक्रम राठौर टीम के बल्लेबाजी कोच बने रहेंगे, जबकि फील्डिंग कोच आर श्रीधर के रिप्लेसमेंट को लेकर अभी तक कोई नाम तय नहीं हुआ है।
इससे पहले द्रविड़ के भारतीय टीम के अंतरिम कोच बनने की अटकलें थी। यह भी सामने आया था कि द्रविड़ ने बीसीसीआई के टीम के स्थायी कोच बनने के प्रस्ताव को ठुकरा दिया था।