जानिए गुजरात में क्या खाकर मनाया जा रहा दशहरा..

अहमदाबाद,  गुजरात में आज करोड़ाें रुपये के बेसन से बने गुजराती नमकीन फाफड़ा,जलेबी खाकर दशहरा विजयादशमी पर्व मनाया जा रहा है।

इस अवसर पर राज्य के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने सभी नागरिकों को विजयादशमी पर्व की शुभकामनाएं दी हैं। राज्य में बिना फाफड़ा, जलेबी के यह पर्व अधूरा माना जाता है। अहमदाबाद सहित सभी शहरों में फाफड़ा.जलेबी की बिक्री के लिए विशेष काउन्टर बनाये गये हैं। एक विक्रेता ने बताया कि इस बार फाफड़ा 350 से 650 रुपये किलो और जलेबी 400 से 1000 रुपये किलोग्राम बिक रही है। कल रात से ही दुकानों पर लाइन लगा कर लोगों ने फाफड़ा.जलेबी खरीद करके खाना शुरू कर दिया है। आज भी यहां स्वाद के शौकीन लोग करोड़ों रुपये के फाफड़ा.जलेबी खा जाएंगे।

राज्य में इस अवसर पर रामलीलाए रावण दहन और शस्त्र.पूजन के भव्य कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं। आज नवमी और दशमी एक साथ होने के कारण कई जगहों पर आज और कल भी रावण दहन करके विजया दशमी मनायी जाएगी। अहमदाबादए भरूचए वडोदराए राजकोट और अन्य शहरों में शाम सात बजे रावण दहन के लिए 60 फुट ऊंचा रावण, 30-30 फुट ऊंचे कुंभकरण और मेघनाथ के पुतले बनाए गए हैं।

Related Articles

Back to top button