जानिए मुलायम सिंह यादव के दिल का दर्द…….

लखनऊ, लोहिया ट्रस्ट में बुलाई गई इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रदेश भर से मुलायम सिंह यादव के समर्थक जमा हुए.  लोहिया ट्रस्ट की बैठक में मीडिया से मुखातिब होते हुए सपा संस्‍थापक मुलायम सिंह का दर्द छलक उठा.

मुलायम सिंह यादव की प्रेस कॉन्फ्रेंस- समझने वाले समझ गये………….

 एक सवाल के जवाब में अखिलेश पर बोलते हुए मुलायम सिंह यादव ने कहा कि अखिलेश मेरे पुत्र तो उनको मेरा आशीर्वाद, लेकिन मैं उनके फैसले से सहमत नहीं हूं. जो जुबान का पक्का नहीं, वह कामयाब नहीं हो सकता. अखिलेश के जिन फैसलों से खुश नहीं वह जल्द बताऊंगा.

 दरअसल करीब साल भर बीतने के बाद भी समाजवादी पार्टी और परिवार में मतभेद थमने का नाम नहीं ले रही है. एक तरफ मुलायम सिंह यादव और शिवपाल सिंह यादव हैं, वहीं दूसरी तरफ अखिलेश यादव और राम गोपाल यादव हैं.

 

Related Articles

Back to top button