जानिये, अखिलेश यादव के साथ बदसलूकी के, वायरल हो रहे वीडियो का सच
May 29, 2017
लखनऊ, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें अखिलेश यादव और पुलिसवाले के बीच जमकर झड़प हो रही है। एक पुलिस अफसर जबर्दस्ती अखिलेश यादव को कार मे बैठाकर ले जा रहा है।
अखिलेश यादव का यह वीडियो सोशल मीडिया में यह कहते हुए वायरल किया जा रहा है कि योगी सरकार के आने के बाद अखिलेश के साथ ऐसा सलूक किया जा रहा है। जिस पर सोशल मीडिया पर अखिलेश यादव के समर्थक अपना गुस्सा योगी सरकार पर व्यक्त कर रहें हैं ।
जबकि हकीकत मे आधा सच और आधा झूठ है। ये सच है कि पुलिस ने अखिलेश यादव के साथ बदसलूकी की। लेकिन झूठ ये है कि ये घटना योगी सरकार के समय की नही है। दरअसल, ये वीडियो मई 2011 का है।2011 में सपा मायावती सरकार के खिलाफ 3 दिन का प्रदर्शन कर रही थी। उसके अंतिम दिन प्रदर्शन में शामिल होने के लिए तात्कालीन सांसद अखिलेश दिल्ली से लखनऊ आए थे। जहां एयरपोर्ट के पास उनसे यह बदसलूकी हुई थी।
तत्कालीन एसपी ईस्ट बीपी अशोक के नेतृत्व में अखिलेश यादव को अरेस्ट कर लिया गया था। अखिलेश यादव को शाम तक अनजान स्थान पर रखा गया था। फिर उन्हें जेल भेज गया, दूसरे दिन उनकी जमानत हुई थी। उस समय लखनऊ मे एसएसपी डीके ठाकुर थे। अखिलेश सरकार आने के बाद इन दोनों अधिकारियों को चुनार ट्रेनिंग स्कूल में ट्रांसफर कर दिया गया था।