लखनऊ, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का आज 1 जुलाई को जन्मदिन है। अखिलेश यादव आज 45 साल के हो गये हैं। उनके समर्थको ने जन्मदिन को पूरी धूमधाम से मनाने की योजना बनायी है।
अखिलेश यादव क्यों बोले ?- ज्यादा नही दे सकते, इस पर केस हो जायेगा और हम पर भी
अखिलेश यादव ने, सोशल मीडिया पर यह गाना पोस्ट कर, उठाया बड़ा सवाल
समाजवादी पार्टी के मुख्य प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने बताया कि अखिलेश यादव का जन्मदिन पूरे प्रदेश में सादगी से मनाया जाएगा। इस अवसर पर अस्पतालों में मरीजों को फल वितरण, रक्तदान और गरीबों को भोजन कराया जाएगा। लेकिन एकबात अवश्य अखिलेश यादव के समर्थकों को मायूस करेगी।
अखिलेश यादव को नही भाया, मुख्यमंत्री योगी का यह व्यवहार, पूछा- क्यों तोड़ी परंपरा ?
अखिलेश यादव का बीजेपी पर तीखा हमला, कहा-राम -राम जपना, पराया काम अपना
अपने जन्मदिन पर अखिलेश यादव खुद अपने समर्थको के बीच मौजूद नहीं रहेंगे। अखिलेश यादव को किसी निजी कार्यक्रम के लिए लंदन जाना पड़ रहा है। अखिलेश यादव के लंदन जाने के कारण वे आज रात्रि में, दिल्ली मे होने वाले जीएसटी कार्यक्रम में भी शामिल नहीं हुये।
कुलदीप यादव बने, भारत के पहले चाइनामैन गेंदबाज, विराट कोहली ने मुंह की खाई
शिवपाल सिंह ने खोला राज, कहा- मेरा झगड़ा अखिलेश यादव से नहीं था…
फिर भी जन्मदिन को लेकर अखिलेश यादव के समर्थको और पार्टी कार्यकर्ताओं मे बहुत उत्साह है। उन्होंने अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष के जन्मदिन को धूमधाम से मनाने का फैसला किया है।
पूरे प्रदेश में घूमकर, पुराने समाजवादियों को जोड़ रहा हूं: शिवपाल सिंह
समाजवादी पार्टी का मोदी सरकार पर हमला, कहा- देश मे सभी मुश्किल दौर से गुजर रहे