लखनऊ, राजधानी में एचयू सीरीज के वीआईपी नम्बरों की बुकिंग मंगलवार से शुरू हो गई है। ऑनलाइन बुकिंग में कुल 327 नम्बर प्रीमियम श्रेणी के हैं।
उल्लेखनीय है कि राजधानी में बीते 20 दिनों में 9999 नए वाहनों का पंजीकरण करवाया गया है। इसके साथ ही 27 मार्च से एचटी सीरीज के नम्बरों की बुकिंग बंद हो गई। एआरटीओ (प्रशासन) राघवेन्द्र सिंह ने बताया कि राजधानी में एचयू सीरीज के वीआईपी नम्बरों की बुकिंग मंगलवार सुबह 10 बजे से शुरू है। ऑनलाइन बुकिंग में कुल 327 नम्बर प्रीमियम श्रेणी के हैं।
उन्होंने बताया कि एचयू सीरीज का मनचाहा नम्बर परिवहन विभाग की वेबसाइट डब्लूडब्लूडब्लू डॉट वाहन डॉट यूपी डॉट निक डॉट ईन /यूपीऋफैंसीनंबरबर्ड पर ऑनलाइन बुक करवाया जा सकता है। वेबसाइट पर क्रेडिट या डेविट कार्ड के साथ ही नेट बैंकिंग के जरिए पेमेंट की सुविधा भी है। बुकिंग करवाने के 30 दिन के अंदर बुकिंग व पेमेंट की रसीद के साथ आरटीओ कार्यालय के रजिस्ट्रेशन नम्बर बुकिंग के काउंटर संख्या एक पर नम्बर आवंटित करवाया जा सकेगा। वहीं, वीआईपी नम्बर बुक करवाने वालों को गाड़ी खरीदते समय डीलर को जानकारी देना जरूरी होगा।