जानिये किसने कहा- विधानसभा में विस्फोटक, न तो मैंने रखा और न ही मेरे पिता जी ने….
July 18, 2017
लखनऊ, विधानसभा में शक्तिशाली विस्फोटक पीइटीएन मिलने के बाद, योगी सरकार की कानून-व्यवस्था पर तंज कसते हुए एक बयान आया है कि विधानसभा में विस्फोटक, न तो मैंने रखा और न ही मेरे पिता जी ने…..ये बयान यूपी विधानसभा के पहली बार चुनकर आये एक युवा विधायक ने दिया है.
यह बयान सपा एमएलए अब्दुल्ला ने दिया है. उन्होने कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए, योगी सरकार को सीधे निशाने पर लिया है. सपा के फायरब्रांड नेता आजम खान के सुपुत्र ने निशचय ही यह बयान देकर यह संदेश दे दिया है कि अपने पिता की तरह वह भी योगी सरकार की नाकामियों को बख्शने वाले नही और नाही सही बात कहने से डरने वालें हैं. स्वार टांडा से विधायक अब्दुल्ला सत्र में शामिल हो रहे हैं।
दरअसल योगी सरकार की कानून-व्यवस्था पर तंज कसते हुए आजम खान ने कहा है कि विधानसभा में विस्फोटक मैंने नहीं रखा था। इसके बाद उनके बेटे और सपा एमएलए अब्दुल्ला ने भी कहा कि ये विस्फोटक न तो मैंने रखा और न ही मेरे पिता जी ने। विधानसभा में विस्फोटक मिलने से विपक्षी दलों के नेताओं ने प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए योगी सरकार को निशाने पर लिया.
फिलहाल आजम खान अभी तक विधानसभा सत्र में शामिल भी नहीं हुए हैं. बीते 12 जुलाई को जब विधानसभा में विस्फोटक की बात सामने आई तो उस दौरान भी आजम वहां नहीं थे।आजम खान ने बयान अपने विधानसभा क्षेत्र रामपुर में ही दिया है.