नई दिल्ली, केंद्रीय निर्वाचन आयुक्त नसीम ज़ैदी ने पांच राज्यों – उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर – में विधानसभा चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा कर दी है।
गोवा तथा पंजाब में एकमात्र चरण का मतदान 4 फरवरी को करवाया जाएगा, जबकि उत्तराखंड में मतदान एक ही चरण में 15 फरवरी को होगा। मणिपुर में पहले चरण का मतदान 4 मार्च तथा दूसरे चरण का मतदान 8 मार्च को करवाया जाएगा। उत्तर प्रदेश में सात चरणों में 11, 15, 19, 23, 27 फरवरी तथा 4, 8 मार्च को मतदान होगा। सभी पांचों राज्यों में मतगणना 11 मार्च को करवाई जाएगी।
गोवा-
गोवा की 40 विधानसभा सीटों पर एक चरण में मतदान होगा।
नोटिफिकेशन की तारीख- 11 जनवरी
नामांकन की आखिरी तारीख- 18 जनवरी
नामांकन की जांच की तारीख- 19 जनवरी
नामांकन की वापसी- 21 जनवरी
चुनाव की तारीख- 4 फरवरी
पंजाब-
पंजाब की 117 विधानसभा सीटों पर एक चरण में मतदान होगा।
नोटिफिकेशन की तारीख- 11 जनवरी
नामांकन की आखिरी तारीख- 18 जनवरी
नामांकन की जांच की तारीख- 19 जनवरी
नामांकन की वापसी- 21 जनवरी
चुनाव की तारीख- 4 फरवरी
उत्तराखंड-
पंजाब की 70 विधानसभा सीटों पर एक चरण में मतदान होगा।
नोटिफिकेशन की तारीख- 20 जनवरी
नामांकन की आखिरी तारीख- 27 जनवरी
नामांकन की जांच की तारीख- 28 जनवरी
नामांकन की वापसी- 30 जनवरी
चुनाव की तारीख- 15 फरवरी
पहला चरण -38 विधानसभा सीटों पर चुनाव
नोटिफिकेशन की तारीख- 8 फरवरी
नामांकन की आखिरी तारीख- 15 फरवरी
नामांकन की जांच की तारीख- 16 फरवरी
नामांकन की वापसी- 18 फरवरी
चुनाव की तारीख- 4 मार्च
दूसरा चरण -22 विधानसभा सीटों पर चुनाव
नोटिफिकेशन की तारीख- 11 फरवरी
नामांकन की आखिरी तारीख- 18 फरवरी
नामांकन की जांच की तारीख- 20 फरवरी
नामांकन की वापसी- 22 फरवरी
चुनाव की तारीख- 8 मार्च
उत्तर प्रदेश-
403 विधानसभा सीट, सात चरणों में मतदान
पहला चरण-73 विधानसभा सीट, 15 जिलें ( शामली, मुज्जफरनगर, बागपत, हापुड़, अलीगढ़, मथुरा)
नोटिफिकेशन की तारीख- 17 जनवरी
नामांकन की आखिरी तारीख- 24 जनवरी
नामांकन की जांच की तारीख- 25 जनवरी
नामांकन की वापसी- 27 जनवरी
चुनाव की तारीख- 11 फरवरी
दूसरा चरण- 67 विधानसभा सीट, 11 जिले
नोटिफिकेशन की तारीख- 20 जनवरी
नामांकन की आखिरी तारीख- 27 जनवरी
नामांकन की जांच की तारीख- 28 जनवरी
नामांकन की वापसी- 30 जनवरी
चुनाव की तारीख- 15 फरवरी
तीसरा चरण-69 विधानसभा सीट,-12 जिले
नोटिफिकेशन की तारीख- 24 जनवरी
नामांकन की आखिरी तारीख- 31 जनवरी
नामांकन की जांच की तारीख- 2 फरवरी
नामांकन की वापसी- 4 फरवरी
चुनाव की तारीख- 19 फरवरी
चौथा चरण-53 विधानसभा क्षेत्र,
नोटिफिकेशन की तारीख- 30 जनवरी
नामांकन की आखिरी तारीख- 6 फरवरी
नामांकन की जांच की तारीख- 7 फरवरी
नामांकन की वापसी- 9 फरवरी
चुनाव की तारीख- 23 फरवरी
पांचवा – 52 विधानसभा सीटें, 11 जिले, (बलरामपुर, सिदार्थ नगर)
नोटिफिकेशन की तारीख- 2 फरवरी
नामांकन की आखिरी तारीख- 9 फरवरी
नामांकन की जांच की तारीख- 11 फरवरी
नामांकन की वापसी- 13 फरवरी
चुनाव की तारीख- 27 फरवरी
छठा चरण- 49 विधानसभा सीटें, 7 जिले (महराजनगर, आजमगझढ, मउ, बलिया)
नोटिफिकेशन की तारीख- 8 फरवरी
नामांकन की आखिरी तारीख- 15 फरवरी
नामांकन की जांच की तारीख- 16 फरवरी
नामांकन की वापसी- 18 फरवरी
चुनाव की तारीख- 4 मार्च
सातवां चरण- 40 विधानसभा सीटें, 7 जिले, (गाजीपुर, वराणसी, सोनभद्र)
नोटिफिकेशन की तारीख- 11 फरवरी
नामांकन की आखिरी तारीख- 18 फरवरी
नामांकन की जांच की तारीख- 21 फरवरी
नामांकन की वापसी- 22 फरवरी
चुनाव की तारीख- 7 मार्च