वाराणसी, उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के आखिरी पड़ाव के मतदान में भी बाजी अपने पक्ष में करने के लिए सपा कांग्रेस गठबंधन के नेताओं ने कमर कस लिया है। वाराणसी सहित पूर्वांचल के विभिन्न जिलो के सीटों को ध्यान में रख दोनो दलो के शीर्ष नेता राहुल गांधी और मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के संयुक्त रोड शो के लिए तैयारियों में जुट गए है। दोनो नेता दो संयुक्त जनसभा एवं रोड शो चार मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में करेंगे। कांग्रेस के स्थानीय जिलाध्यक्ष प्रजानाथ शर्मा ने बताया कि रोड-शो को ऐतिहासिक बनाने के लिए दोनो दल के कार्यकर्ता मिलकर पुरी तैयारी कर चुके है।
पार्टी के प्रवक्ता प्रो. सतीश राय की मानें तो यह रोड शो आाखिरी चरण के मतदान में निर्णायक साबित होगा। बताया कि गठबंधन के दोनो शीर्ष नेता सेवापुरी एवं रोहनिया और शिवपुर तथा अजगरा विधानसभा क्षेत्रों में दो अलग-अलग सभाओं को संयुक्त रूप से संबोधित करने के बाद वाराणसी के प्रमुख मार्गों पर चुनावी रोड शो करेंगे। बताया कि दोनों नेताओं के दौरे को लेकर पार्टी कार्यकर्त्ताओं में भारी उत्साह है और इसको सफल बनाने के लिए वे जी जान से जुटे हैं। गौरतलब हो कि इससे पहले दोनो शीर्ष नेताओं का बीते 11 फरवरी और फिर 27 फरवरी को रोड शो तय था लेकिन कुछ कारणो से स्थगित हो गया था। अब रोड शो की तीसरी तिथि तय होनें पर कार्यकर्ता फिर से उत्साहित है। रोड शो के लिए मुख्यमंत्री के आने की अधिकृत सूचना भी आ गयी है। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव सेवापुरी और रोहनिया में और अजगरा शिवपुर के मुनारी गांव में संयुक्त जनसभा के बाद अपरान्ह में कांग्रेस उपाध्यक्ष के साथ हेलिकॉप्टर से पुलिस लाइन पहुंचेगे। यहां रोड़शो के लिए तैयार विशेष वाहन पर सवार होकर दोनो नेता कचहरी स्थित अम्बेडकर पार्क पहुंचेंगे। यहां संविधान निर्माता के आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर रोडशो का आगाज करेंगे। लगभग 15 किमी का रोड शो कचहरी, वरूणापुल नदेसर चौकाघाट, गोलगढ्ढा, पीलीकोठी, मैदागिन, बुलानाला, चौक होते हुए बीएचयू सिंह द्वार तक जाएगी।