जिमनास्ट बृजेश यादव को इलाज के लिए मिले दो लाख

mantri-ram-sakal-gurjarलखनऊ, प्रदेश के खेल एवं युवा कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार)  राम सकल गुर्जर ने अपने विधायक निधि से बृजेश कुमार यादव के उचित इलाज के लिए दो लाख रुपये की धनराशि प्रदान की है।

श्री बृजेश कुमार यादव पुत्र श्री चन्द्रभान यादव निवासी-गोलघर, जलकल, जनपद-गोरखपुर के मूल निवासी है, जोकि वर्तमान में सहजादी मण्डी, आगरा में किराये पर रहकर एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम में जिमनास्टिक खेल का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहें हैं।

खेल मंत्री जी को इस बावत जानकारी मिली है श्री बृजेश कुमार यादव 10 अक्टूबर 2016 को सायंकालीन सत्र में अभ्यास के दौरान संतुलन बिगडने से गिर गये थे, जिससे इनके गर्दन की हड्डी टूट गयी है, जिसका तात्कालिक इलाज आगरा के उपाध्याय नर्सिंग होम में कराया गया। बाद में वहां के डाक्टर द्वारा जवाब दिये जाने पर इनको पारस हास्पिटल, गुड़गाव में इलाज हेतु भर्ती कराया गया, जहां पर इनका आपरेशन हुआ तथा इलाज चल रहा है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button