जिस पहिये को अखिलेश ने फेंका उसे मुलायम ने जोड़ा- राहुल गांधी
September 18, 2016
झांसी, यूपी मिशन 2017 के लिए जमीन तलाश करने उत्तर प्रदेश की यात्रा कर रहे कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने झांसी पहुंचकर प्रदेश की समाजवादी सरकार पर जमकर हमला बोला है। झांसी के मऊरानीपुर के गल्ला मंडी मैदान में एक सभा को संबोधित करते हुए राहुल ने सपा में चल रही पारिवारिक कलह पर तीखा तंज कसते हुए कहा कि सपा की साइकिल का टायर पंक्चर हो गया है। राहुल ने कहा कि सपा की साइकिल की चेन उतर गई है लेकिन अखिलेश हैं कि सीट पर बैठे हुए हैं, पैडल पर पैडल मार रहे हैं लेकिन साइकिल है कि चलने का नाम ही नहीं ले रही। सपा की पहचान साइकिल को मोहरा बनाते हुए राहुल ने सपा में चल रहे ताजा घटनाक्रम पर निशाना साधा।
राहुल ने इशारों ही इशारों में शिवपाल यादव को साइकिल का पहिया करार दे दिया। राहुल ने कहा कि साढ़े चार सालों से साइकिल नहीं चल रही थी, अखिलेश ने साढ़े चार साल बाद पंचर हुआ टायर फेंका और मुलायम सिंह जी ने फिर वही टायर वापस लगा दिया। राहुल ने कहा कि पहिए को फेंकने-लगाने के इस फेर में दोनों पिता-पुत्र के बीच उलझन का दौर चल रहा है। अपने संबोधन में राहुल ने कहा कि ये वक्त है जब उत्तरप्रदेश के लोग ऐसी सरकार चुनें जो यहां काम करे। यहां ऐसी सरकार की जरूरत है जो यूपी में विकास लेकर आए। किसानों के मुद्दे पर बोलते हुए राहुल ने कहा कि वो नई सरकार का इंतजार नहीं करेंगे बल्कि उससे पहले ही किसानों के लिए कुछ करेंगे। इस दौरान राहुल ने कहा कि वो पिछले दो दिनों से देख रहे हैं कि रास्तों में हजारों की संख्या में गायें सड़क पर बैठी हैं। यूपी में कांग्रेस की सरकार आएगी तो गाय की समस्या का हल करेंगे। उधर, कृषि मंडी परिसर में जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल ने केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी जमकर हमला बोला। राहुल गांधी ने कहा कि मोदी जी की सरकार को बने हुए ढाई साल हो चुके हैं। दो करोड़ लोगों को मोदी जी ने रोजगार देने का वादा किया था। हर व्यक्ति को 15 लाख रुपये देने का वादा किया गया था। क्या किसी को रूपये मिले? उलटे माल्या जी विदेश चले गए। दूसरे मोदी जी भी विदेश चले गए।