जैकलीन ने किया सलमान खान को ना, बढ़ गईं दबंग खान मुश्किलें

मुंबई, बॉलीवुड की जानी मानी अभिनेत्री और पूर्व मिस श्रीलंका जैकलीन फर्नांडीस दबंग स्टार सलमान खान की फिल्म में काम नहीं करेंगी। जैकलीन ने सलमान खान के साथ फिल्म किक में काम किया था जो उनके करियर का भी टर्निंग प्वाइंट साबित हुई। चर्चा है कि जैकलीन फर्नांडीस ने सलमान खान को उनकी फिल्म के लिए ना कह दिया है। इसका कारण यह है कि जैकलीन फर्नांडीस इन दिनों अपनी दूसरी फिल्मों को लेकर बहुत ज्यादा व्यस्त हैं ऐसे में उन्होंने अपनी तारीखों की समस्याओं के चलते सलमान खान द्वारा निर्मित की जा रही फिल्म जुगलबंदी के लिए ना बोल दिया है।
सलमान खान, सैफ अली खान को लेकर अपने बैनर एसकेएफ तले फिल्म जुगलबंदी का जल्द से जल्द निर्माण शुरू करने जा रहे हैं, जिसके लिए उन्होंने जैकलीन फर्नांडीस को नायिका के तौर पर चुना था, लेकिन जैकलीन इन दिनों इतनी व्यस्त हैं कि उनके पास बिल्कुल भी डेट्स नहीं हैं और इसलिए उन्हें सलमान खान की फिल्म को ना बोलनी पडी। अब ऐसे में सलमान खान को किसी अन्य नायिका को लेकर यह फिल्म शुरू करनी पडेगी।