नयी दिल्ली, उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने कहा है कि युवा पीढ़ी को सतत् विकास की जीवन शैली और जैव विविधता के महत्व के बारे में अवगत कराया जाना चाहिए।
श्री नायडू ने शनिवार को अंतर्राष्ट्रीय जैव विविधता दिवस के अवसर पर जारी एक संदेश में कहा कि पूरी पृथ्वी एक दूसरे से जुड़ी हुई है जिसके हम भी एक हिस्सा हैं। इस वर्ष का नारा – हम भी समाधान का भाग हैं, भी इसी के अनुरूप है।
श्री नायडू ने कहा, “अंतर्राष्ट्रीय जैव विविधता दिवस के अवसर पर हमें युवा पीढ़ी को सतत् विकास की जीवन शैली और जैव विविधता के महत्व के संबंध में अवगत कराने का संकल्प लेना चाहिए।”