जॉली एलएलबी 2 में अक्षय की फीस जानकर रह जाएंगे दंग

akchyeनई दिल्ली,  बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार का फिल्मी करियर लगातार बुलंदियों को छू रहा है। इस साल की ही बात करें तो अक्षय ने एयरलिफ्ट, हाउसफुल 3 और रुस्तम जैसी बैक-टू-बैक हिट फिल्में दी हैं। अब जल्द ही अक्षय नैशनल अवॉर्ड विजेता फिल्म जॉली एलएलबी के दूसरे पार्ट में भी नजर आएंगे। लेकिन इस फिल्म के लिए अक्षय की फीस जानकर आप दंग रह जाएंगे।

अक्षय ने खुद फिल्ममेकर से हर दिन के हिसाब से फीस की मांग की है। फीस में अक्षय प्रतिदिन के हिसाब से एक करोड़ चाहते हैं। किसी भी बॉलीवुड फिल्म को पूरे होने में कम से कम 40-45 दिन लगते ही हैं और अगर अक्षय एक दिन का एक करोड़ लेंगे तो उस हिसाब से वो फिल्म की शूटिंग खत्म होने तक मोटी रकम कमा ही लेंगे। आपको बता दें कि इस फिल्म के पहले पार्ट में अरशद वारसी लीड रोल में नजर आए थे। सुभाष कपूर द्वारा निर्देशित इस फिल्म में अक्षय के साथ हुमा कुरैशी और अन्नू कपूर भी नजर आएंगे।

Related Articles

Back to top button