Breaking News

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने किया कई विमान सेवाओं का उद्घाटन

ग्वालियर,  नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आज वाराणसी से गोरखपुर सहित कई अन्य विमान सेवाओं का मध्यप्रदेश के ग्वालियर से वर्चुअली उद्घाटन किया।

इस दौरान उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी वर्चुअली इस कार्यक्रम से जुड़े।

कार्यक्रम के बाद श्री सिंधिया ने ट्वीट करते हुए बताया कि आज बाबा विश्वनाथ की नगरी वाराणसी से बाबा गोरखनाथ की पावन भूमि गोरखपुर सहित कानपुर-गोरखपुर-कानपुर, वाराणसी-गोरखपुर-वाराणसी, वाराणसी-गुवाहाटी-वाराणसी, हैदराबाद-पुदुचेरी-हैदराबाद, हैदराबाद- जबलपुर- हैदराबाद और पुदुचेरी-बेंगलुरु-पुदुचेरी की सीधी विमान सेवाओं का उद्घाटन किया।

उन्होंने कहा कि इससे इन सभी जगह के नागरिकों को आवागमन की सुगमता के साथ ही दर्शनार्थियों को भी सहूलियत होगी।