‘टाइपो एरर’ पर राहुल गांधी का तंज, अभी और निकलेंगी ऐसी गलतियां

नयी दिल्ली,  कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने राफेल मामले पर उच्चतम न्यायालय में दायर सरकार के हलफनामे में व्याकरण संबंधी कथित अशुद्धियों को लेकर कटाक्ष करते हुए कहा कि यह तो अभी शुरुआत है और आने वाले समय में नोटबंदी तथा दूसरे मुद्दों पर भी ‘टाइपो एरर’ (टाइपिंग की गलती) होंगी।

गांधी ने राफेल मामले में संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) की मांग दोहराई और आरोप लगाया कि नरेंद्र मोदी सरकार इस मामले में बात करने से भाग रही है। उन्होंने संसद भवन परिसर में संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैंने आपसे बोला था कि अब बहुत टाइपो एरर निकलेंगे। अभी तो शुरुआत हुई टाइपो एरर की। अभी एक के बाद एक टाईपो एरर निकलेंगे।’’ कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ‘‘आप देखना और जेपीसी के मामले में, राफेल के मामले में, किसान कर्जा माफी के मामले में, नोटबंदी के मामले में सबमें टाईपो एरर दिखाई देने शुरु हो जाएंगे।

बुनियादी बात यह है कि हिंदुस्तान की जनता से चोरी की जा रही है, हिंदुस्तान के किसानों से चोरी की जा रही है, हिंदुस्तान के छोटे दुकानदारों से उनका पैसा छीन कर चोरी किया गया है। हाल ही में उच्चतम न्यायालय की ओर से राफेल मामले में सरकार के लिए राहत वाला जो फैसला आया उसमें कैग रिपोर्ट संसद की लोक लेखा समिति (पीएसी) को दिए जाने का उल्लेख है। कांग्रेस ने इस मामले को लेकर सरकार पर उच्चतम न्यायालय को गुमराह करने का आरोप लगाया है। दूसरी तरफ, सरकार ने शीर्ष अदालत में स्पष्टीकरण देते हुए हलफनामा दायर कर कहा है कि आदेश के उस पैराग्राफ में संशोधन किया जाए जिसमें कैग और पीएसी का उल्लेख है।

Related Articles

Back to top button