नयी दिल्ली,टाटा मोटर्स (Tata Motos) ने अपनी इलेक्ट्रिक व्हीकल टिगोर (Tigor) की कीमत घटा दी. कंपनी ने कार की कीमत में 80 हजार रुपए की कटौती की है, जिसे तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है.
टाटा मोटर्स ने बयान में कंपनी के इलेक्ट्रिक परिवहन कारोबार एवं कारपोरेट रणनीति अध्यक्ष शैलेष चंद्र ने कहा, बैटरी से चलने वाले सभी वाहनों पर जीएसटी दर को 12 प्रतिशत से घटाकर पांच प्रतिशत किये जाने की सरकारी की हालिया घोषणा के बाद टाटा मोटर्स ने अपने इलेक्ट्रिक वाहनों की कीमत अगस्त से 80,000 रुपये तक कम करने का निर्णय किया है.
उन्होंने कहा कि यह कटौती टिगोर ईवी के सभी मॉडलों एक्सई (बेस), एक्सएम (प्रीमियम) और एक्सटी (हाई) की कीमतों में होगी. मुंबई के शोरूम में पहले इन मॉडलों की कीमत 12.35 लाख से 12.71 लाख रुपये के बीच थी जो अब 11.58 लाख से 11.92 लाख रुपये के बीच होगी. इन कीमतों में फेम योजना के तहत मिलने वाली सब्सिडी और स्रोत पर कर संग्रह शामिल नहीं है.