टाटा मोटर्स ने उतारी टिआगो, कीमत 5.39 लाख रुपये

tiagoनई दिल्ली,  टाटा मोटर्स ने आज हैचबैक टिआगो का नया संस्करण पेश किया। आटोमेटेड मैनुअल ट्रांसमिशन  से लैस इस वाहन की कीमत 5.39 लाख रुपये  है। टाटा मोटर्स ने एक बयान में कहा कि कंपनी के 597 से अधिक खुदरा बिक्री केंद्र पर टिआगो एएमटी संस्करण देश भर में उपलब्ध होगा। टाटा मोटर्स के अध्यक्ष  मयंक पारीक ने कहा, टिआगो को लगातार अच्छी प्रतिक्रिया मिलने से हम अत्यंत प्रतिस्पर्धी हैचबैक खंड में मासिक आधार पर वृद्धि देख रहे हैं। यात्री वाहन बाजार में टाटा मोटर्स की वृद्धि में इस ब्रांड की अहम भूमिका है। कंपनी को भरोसा है कि नया संस्करण टाटा मोटर्स के बाजार का और विस्तार करेगा।

Related Articles

Back to top button