Breaking News

टीपू सुल्तान के विरोध मे विश्व हिंदू परिषद हिंसा पर उतारु

tipu  sultan

टीपू सुल्तान की जयंती समारोह का विरोध कर रहे विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता ने हिंसक प्रदर्शन किया। पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिये लाठी चार्ज दिया. इस दौरान वीएचपी के एक कार्यकर्ता की मौत हो गई जबकि कई लोग घायल हो गए.

कर्नाटक के कोडगु में हमेशा की तरह इस साल भी टीपू सुल्तान जयंती समारोह का आयोजन किया गया था. इस दौरान विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने वहां पहुंचकर इस आयोजन का विरोध शुरु कर दिया. वे विरोध प्रदर्शन के दौरान नारेबाजी करने लगे. पुलिस ने उन्हें समझाने की कोशिश की लेकिन वे नहीं माने थोड़ी देर बाद विहिप कार्यकर्ता हिंसक हो गए. प्रदर्शनकारियों ने पुलिस और आयोजन स्थल की तरफ पथराव शुरु कर दिया. जिससे वहां अफरा तफरा मच गई. पुलिस ने विहिप कार्यकर्ताओं को खदेड़ने के लिए लाठीचार्ज कर दिया. इस दौरान तीन लोगों के घायल होने की खबर है. पथराव में विहिप के स्थानीय संगठन मंत्री को चोट लग गई. गंभीर हालत देखते हुए उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने तनावपूर्ण हालात देखते हुए इलाके में धारा 144 लगा दी है. हिंसा फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं.