टी20 के बाद टेस्ट में भी ओवर के सबसे महंगे गेंदबाज़ बने स्टुअर्ट ब्रॉड

बर्मिंघम, एजबेस्टन टेस्ट में भारतीय टीम का नौंवा विकेट रवींद्र जडेजा के रूप में गिरा। उस वक़्त भारत का स्कोर 375 रन था। इसके ठीक बाद वाले ओवर में स्टुअर्ट ब्रॉड गेंदबाज़ी करने आए। इस ओवर में टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज़्यादा रन बनने का रिकॉर्ड स्थापित हुआ। ब्रॉड के इस ओवर में कुल 35 रन आए। ब्रॉड के ख़िलाफ़ इससे पहले टी20 क्रिकेट में युवराज सिंह ने छह छक्के लगाकर 36 रन बटोरे थे। इन दोनों रिकॉर्ड का मतलब है कि ब्रॉड अब टेस्ट और टी20 क्रिकेट में सबसे महंगा ओवर फेंकने वाले गेंदबाज़ बन गए हैं।

ब्रॉड भारतीय पारी का 84वां ओवर डाल रहे थे। पहली गेंद को जसप्रीत बुमराह ने चौके के लिए खेल दिया। दूसरी गेंद पर वाइड से पांच रन मिले। अगली गेंद नो बॉल थी और गेंद बल्ले का ऊपरी किनारा लगकर कीपर के ऊपर से गई छह रन के लिए। अगली यानी दूसरी गेंद पर बुमराह ने मिड ऑन के ऊपर स्लॉग कर चौका मार दिया। तीसरी गेंद पर भी चौका लगा। चौथी गेंद पर भी कप्तान बुमराह ने चौका मार दिया। पांचवीं गेंद पर बुमराह ने छक्का जड़ दिया। आखिरी गेंद पर एक रन बना और इस तरह ओवर में गए 35 रन।

83.1 ब्रॉड, बुमराह को, चार रन

83.2 ब्रॉड, बुमराह को, 5 वाइड

83.2 ब्रॉड, बुमराह को, (नो बॉल) छह रन

83.2 ब्रॉड, बुमराह को, चार रन

83.3 ब्रॉड, बुमराह को, चार रन

83.4 ब्रॉड, बुमराह को, चार रन

83.5 ब्रॉड, बुमराह को, छह रन

83.6 ब्रॉड, बुमराह को, 1 रन

Related Articles

Back to top button