टी20 विश्व कप चैंपियन को मिलेंगे क़रीब इतने करोड़ रुपये

दुबई,  संयुक्त अरब अमीरात में खेला जा रहा टी 20 विश्व कप सेमीफाइनल के अपने अंतिम चरण में पहुंच चुका है और जो कोई टीम 14 नवंबर को दुबई में टी20 विश्व कप की ट्रॉफ़ी जीतेगी, उसे क़रीब 12 करोड़ रुपये (16 लाख अमरीकी डॉलर) का नकद पुरस्कार मिलेगा।

इस टूर्नामेंट के लिए कुल मिलाकर 42 करोड़ रुपये (56 लाख अमरीकी डालर) की पुरस्कार राशि है। उपविजेता टीम को 8 लाख डॉलर (लगभग छह करोड़ रुपये) मिलेंगे जबकि सेमीफ़ाइनल में हारने वाली टीमों को चार-चार लाख डॉलर (लगभग तीन-तीन करोड़ रुपये) दिए जाएंगे।

टूर्नामैंट का पहला सेमीफाइनल इंग्लैंड और न्यूज़ीलैंड के बीच बुधवार को खेला जाना है जबकि दूसरा सेमीफाइनल पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच गुरूवार को होगा। सेमीफाइनल की विजेता टीमें 14 नवम्बर को दुबई में होने वाले खिताबी मुकाबले में आमने सामने होंगी।
सुपर 12 चरण में हर मैच जीतने पर टीम को क़रीब 30 लाख रुपये मिलेंगे। इस चरण में कुल 30 मुक़ाबले खेले जाएंगे। इस चरण के बाद जो आठ टीमें आगे नहीं बढ़ पाती है, उन सभी को क़रीब 52 लाख रुपयों की पुरस्कार राशि दी जाएगी।

Related Articles

Back to top button