महाकुंभनगर, महाकुम्भ ने आस्था के साथ-साथ अर्थव्यवस्था को एक मजबूत आधार दिया है। यहां आने आने वाले तीर्थयात्रियों के कारण प्रयागराज की होटल और रेस्टोरेंट इंडस्ट्री को अप्रत्याशित बूस्ट अप मिला है।
आस्था, आनंद और आध्यात्म के महोत्सव महाकुंभ में अब तक 55 करोड़ से अधिक श्रद्धालु पवित्र संगम में स्नान कर चुके हैं। महाकुंभ के सभी अमृत स्नान पूरे होने के बाद भी तीर्थराज प्रयागराज में श्रद्धालुओं के आने के उत्साह में कोई कमी नहीं है। प्रतिदिन करोड़ों की संख्या में तीर्थयात्री प्रयागराज में आ रहे हैं और पवित्र संगम में स्नान कर रहे हैं। ऐसे में प्रयागराज के होटल्स, होम स्टे और मेला क्षेत्र में बने लग्जरी कॉटेज 26 फरवरी और उसके बाद की तारीख के लिये भी प्री बुक चल रहे हैं।
प्रयागराज होटल्स एंड रेस्टोरेंट वेलफेयर एसोसियेशन के प्रेसीडेंट हरजिंदर सिंह का कहना है कि महाकुम्भ में उम्मीद से अधिक तीर्थयात्री इस साल प्रयागराज आ रहे हैं। यहां आने आने वाले तीर्थयात्रियों के कारण प्रयागराज की होटल और रेस्टोरेंट इंडस्ट्री को बूस्ट अप मिला है। हालांकि श्रद्धालुओं की भारी संख्या होने के कारण गेस्ट को होटल तक पहुंचने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है लेकिन श्रद्धालुओं के उत्साह में कोई कमी नहीं है।
महाकुंभ के दौरान प्रयागराज की होटल और रेस्टोरेंट इंडस्ट्री ने पांच से 10 फीसदी मुनाफा कमाया है। उन्होंने बताया कि जिस तरह से मुख्यमंत्री योगी के मार्गदर्शन में प्रयागराज की सड़कों, तीर्थस्थानों, घाटों का सौंदर्यीकरण और उसका प्रचार-प्रसार हुआ है, इससे न केवल महाकुम्भ बल्कि उसके बाद भी प्रयागराज में पर्यटन में भारी वृद्धि होगी। मुख्यमंत्री के प्रयास प्रयागराज में टूरिज्म, होटल, रेस्टोरेंट और टूर एण्ड ट्रैवेल इंडस्ट्री के लिये वरदान साबित होंगे।
महाकुंभ में करोड़ों की संख्या में आने वाले तीर्थयात्रियों से प्रयागराज में होटल और रेस्टोरेंट इंडस्ट्री को 20 से 30 फीसदी का बूस्ट मिला है।
विश्व में मानवों के सबसे बड़े समागम महाकुंभ में प्रयागराज के सभी होटल्स, होम स्टे में कमरे के लिए भारी डिमांड आ रही है। प्रयागराज के थ्री स्टार, फोर स्टार होटल से लेकर होम स्टे और लॉज में भी कमरों की भारी डिमांड है। यही नहीं मेला क्षेत्र में बने लग्जरी टेंट हाउस भी पूरी तरह बुक हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की दूरदृष्टि के चलते महाकुंभ ने आस्था के साथ-साथ अर्थव्यवस्था को एक मजबूत आधार दिया है। महाकुंभ में आने वाले तीर्थयात्रियों के कारण प्रयागराज की होटल और रेस्टोरेंट इंडस्ट्री को बूस्ट अप मिला है।