टेस्ट में छक्के लगाने के मामले में ऋषभ पंत ने की वीरेंद्र सहवाग की बराबरी

मैनचेस्टर, भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट में पहली पारी में 358 रन बनाये। भारत ने एक सीरीज में अब तक छह बार 350+ का स्कोर बनाया है, जो किसी टेस्ट सीरीज़ में उनका सर्वाधिक है। भारत से पहले केवल एक टीम ऑस्ट्रेलिया ने ही तीन अलग-अलग एशेज सीरीज (1920-21, 1948, 1989) में ऐसा किया है।

इस चौथे टेस्ट में ऋषभ पंत के टेस्ट क्रिकेट में लगाए गए छक्कों की संख्या अब 90 हो गई है, जो वीरेंद्र सहवाग के साथ अब भारत के लिए संयुक्त रूप से सर्वाधिक है। पंत के इन 90 छक्कों में 38 सिर्फ इंग्लैंड के खिलाफ आए हैं, जो किसी एक टीम के खिलाफ एक खिलाड़ी द्वारा लगाए गए दूसरे सर्वाधिक छक्के हैं। पहले स्थान पर बेन स्टोक्स हैं, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 39 छक्के लगाए हैं।
इंग्लैंड में पंत द्वारा बनाए गए टेस्ट रनों की संख्या 1035 पर पहुंच गई है। वह किसी एक देश में 1000+ टेस्ट रन बनाने वाले पहले विदेशी विकेटकीपर-बल्लेबाज बने हैं। ऑस्ट्रेलिया में उनके 879 रन इस सूची में दूसरे स्थान पर हैं।

इस सीरीज़ में अब तक पंत ने 479 रन बनाए हैं, जो इंग्लैंड में किसी टेस्ट सीरीज में विकेटकीपर-बल्लेबाज द्वारा बनाए गए सबसे ज्यादा रन हैं। कुल मिलाकर केवल पांच विकेटकीपर-बल्लेबाजों ने किसी टेस्ट सीरीज़ में पंत से ज्यादा रन बनाए हैं।

जैक क्रॉली और बेन डकेट ने ओपनिंग साझेदारी में 166 रन जोड़े। दोनों के बीच 150+ रनों की साझेदारियों की संख्या अब चार हो गई है। दिसंबर 2022 के बाद से कोई भी अन्य ओपनिंग जोड़ी इतनी बड़ी साझेदारी एक से अधिक बार नहीं कर पाई है।

यह भारत के ख़िलाफ़ किसी टेस्ट सीरीज़ में दो या उससे अधिक 150+ की ओपनिंग साझेदारी करने वाली केवल तीसरी जोड़ी बन गए हैं। इस सीरीज के पहले टेस्ट (लीड्स) में भी उन्होंने 188 रन की साझेदारी की थी।

क्रॉली-डकेट की साझेदारी के दौरान रन रेट 5.18 का रहा, जो भारत के खिलाफ किसी शतकीय ओपनिंग साझेदारी के लिए दूसरा सबसे तेज है। सबसे तेज 5.51 रन प्रति ओवर का रन रेट डेविड वॉर्नर और एड कोवान ने 2012 में पर्थ में बनाया था।

इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने भारत की पहली पारी में पांच विकेट लिए। यह बेन स्टोक्स का इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान के रूप में पहला पंजा है। यह 2017 के बाद टेस्ट में उनका पहला पंजा भी है।

चार टेस्ट में स्टोक्स के 16 विकेट, किसी टेस्ट सीरीज में उनके सर्वाधिक विकेट हैं। उन्होंने इस सीरीज में 129 ओवर भी डाले हैं, जो किसी सीरीज में सबसे ज्यादा हैं।

Related Articles

Back to top button