टॉक शो ‘नो फिल्टर नेहा’ मे जानिये करण जौहर की चौंकानेवाली सेक्स हैबिट्स

नई दिल्ली, करण जौहर ऐसे फिल्ममेकर हैं, जो अपनी बात बेबाक तरीके से रखने में विश्वास रखते हैं। फिर चाहे वो पाकिस्तानी कलाकारों के समर्थन दिया गया बयान हो या फिर अपनी निजी जिंदगी से जुड़े सोशल मीडिया के बुरे अनुभवों को ब्लॉग के जरिए लोगों के सामने रखना हो। अब करण जौहर ने अपनी सेक्स लाइफ से जुड़े कुछ राज एक कार्यक्रम के दौरान बयां किए हैं। दरअसल, एक्ट्रेस नेहा धूपिया एक ऑडियो टॉक शो ‘नो फिल्टर नेहा’ लेकर आ रही हैं। इस शो के दौरान सेलेब्रिटीज से की गई बातों को बिना कांट-छांट के लोगों को सुनाया जाएगा।
नेहा ने इस शो के लिए करण जौहर का इंटरव्यू भी किया। इंटरव्यू के दौरान करण की जिंदगी के कई राज सामने आ गए। नेहा ने जब करण से उनकी सेक्स लाइफ के बारे में पूछा, तो उन्होंने बताया, मैंने 26 साल की उम्र में न्यूयॉर्क शहर में अपनी वर्जिनिटी खोई थी। इस दौरान उन्हें बेहद सुखद अहसास हुआ था। करण यहीं नहीं रुके उन्होंने आगे बताया कि सेक्स करने के बाद उन्हें क्या करना सबसे अच्छा लगता है। उन्होंने बिना हिचकिचाए कहा, सेक्स करने के तुरंत बाद मुझे शॉपिंग करना बेहद अच्छा लगता है। मैं ऐसे में अपने लिए नए-नए कपड़े खरीदता हूं। बता दें कि करण जौहर इन दिनों अपनी फिल्म ऐ दिल है मुश्किल को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म पाकिस्तानी कलाकार फवाद खान के कारण विवादों में फंस गई है। फवाद ने फिल्म में कैमियो किया है, वहीं रणबीर कपूर, ऐश्वर्या राय बच्चन और अनुष्का शर्मा लीड रोल्स में हैं।