मुंबई, होमलैंड और वेवार्ड पाइंस जैसे अमेरिकी शो में काम कर चुकीं अभिनेत्री निमरत कौर का कहना है कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन का अमेरिका में काम कर रहे भारतीय कलाकारों पर कोई असर नहीं पड़ेगा। कई हॉलीवुड स्टार डोनाल्ड ट्रंप का विरोध कर रहे हैं तथा कुणाल नय्यर, पद्मा लक्ष्मी जैसे भारतीय मूल के कई कलाकारों ने भी राष्ट्रपति के खिलाफ आवाज उठायी है।
निमरत ने यहां लक्मे फैशन वीक के मौके पर संवाददाताओं से कहा, हां, मैं ओबामा समर्थक रही हूं लेकिन यह तो हर कोई था। ओबामा कुछ अलग थे। मैं नहीं समझती कि राष्ट्रपति ट्रंप के निर्वाचित होने का अमेरिका में भारतीय कलाकारों को काम मिलने से केाई लेना देना है। यह कोई चिंता की बात नहीं है। उन्होंने कहा, मैं समझती हूं कि कुछ बड़े मुद्दे हैं जिनका समाधान जरूरी है।