ट्रक ने आंदोलनकारी किसान महिलाओं को कुचला, 3 की मौत

झज्जर, हरियाणा के झज्जर जिले में आज सुबह टिकरी-बहादुरगढ़ सीमा पर किसान धरना स्थल पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने आंदोलनकारी किसान महिलाओं को कुचल दिया, जिसमें तीन की मौत हो गयी जबकि तीन अन्य घायल हो गईं। इनमें गंभीर रूप से घायल एक महिला को पीजीआई रोहतक भेजा गया है।

पुलिस के अनुसार मृतकों की पहचान मानसा (पंजाब) निवासी छिन्दर कौर, अमरजीत कौर और गुरमेल कौर के रूप में हुई है। वे पिछले कुछ दिनों से धरने में शामिल हो रही थी।

महिलाएं झज्जर रोड पर एक ऑटो-रिक्शा के इंतजार में डिवाइडर पर बैठी थीं। उसी समय तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी। दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक ने बहादुरगढ़ के सिविल अस्पताल में दम तोड़ दिया।

दुर्घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। घटना की सुचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है ।

Related Articles

Back to top button