ट्रेन से कट कर दादी पोते की मौत

मिर्जापुर, उत्तर प्रदेश में मिर्जापुर जिले के विंध्याचल रेलवे स्टेशन पर सोमवार को त्रिवेणी एक्सप्रेस से उतरते समय दादी और पोते की कट कर मौत हो गई। वे रायबरेली जिले से यहां दर्शन पूजन के लिए आए थे।
पुलिस उपाधीक्षक परमानन्द कुशवाहा ने बताया कि रायबरेली जिले के नसीराबाद से चौदह लोगों का एक दल यहां विंध्याचल में मां विंध्यवासिनी देवी के दर्शन पूजन के लिए आया हुआ था। सभी लोग रायबरेली से त्रिवेणी एक्सप्रेस से यहां आए। आज सुबह ट्रेन से उतरते समय सभी लोग उतरे। अन्त में रामकली (65) अपने चार साल के पोते रमन को लेकर उतर रही थी कि अचानक ट्रेन चल पड़ी और जल्दबाजी में उतरते समय पैर फिसलने से गाड़ी के नीचे चली गई जिससे कट कर दोनों की मौत हो गई।