Breaking News

ट्रेन.18 का किराया जानकर रह जाएगे हैरान…..

नयी दिल्ली, भारतीय रेलवे की पहली स्वदेश निर्मित सेमीहाईस्पीड ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेसष् का 15 फरवरी को नयी दिल्ली से वाराणसी के बीच शुभारंभ होगा। सप्ताह में पांच दिन चलने वाली इस ट्रेन का किराया शताब्दी एक्सप्रेस के किराये का लगभग डेढ़ गुना रखा गया है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार को हरी झंडी दिखा कर भारतीय रेलवे में नये युग का शुभारंभ करेंगे। रेलवे बोर्ड ने मंगलवार को नई ट्रेन के बहुप्रतीक्षित किराया ढांचे की घोषणा कर दी है।

गाड़ी की चेयरकार श्रेणी का किराया शताब्दी एक्सप्रेस के चेयरकार के किराये का लगभग 1.5 गुना जबकि एक्ज़ीक्यूटिव श्रेणी का किराया 1.4 गुना रखा गया है। गाड़ी सप्ताह में पांच दिन चलेगी और सोमवार एवं गुरुवार को अनुरक्षण के लिए शकूरबस्ती डेमू केयर सेंटर भेजा जाया करेगा। आधिकारिक दस्तावेजों के अनुसार प्रस्तावित किराये को मंगलवार को अंतिम मंजूरी दी गयी। नयी दिल्ली से वाराणसी ;755 किलाेमीटरद्ध तक किराया चेयरकार में 1760 रुपए और एक्ज़ीक्यूटिव श्रेणी में 3310 रुपए जबकि वापसी में यह किराया क्रमशरू 1700 रुपए एवं 3260 रुपए होगी।

यह ट्रेन मार्ग में कानपुर एवं इलाहाबाद जंक्शन पर रुकेगी। नयी दिल्ली से कानपुर ;447 किलाेमीटर का किराया 1090 रुपए एवं 2105 रुपए जबकि नयी दिल्ली से इलाहाबाद जंक्शन ;642 किलोमीटरद्ध तक किराया 1395 रुपए और 2750 रुपए रखने का प्रस्ताव है। कानपुर से वाराणसी ;319 किलोमीटरद्ध के बीच किराया 1020 एवं 1815 रुपए तथा कानपुर से इलाहाबाद जंक्शन ;195 किलोमीटरद्ध के बीच किराया 595 रुपए एवं 1170 रुपए प्रस्तावित है। इसी प्रकार से वाराणसी से इलाहाबाद जंक्शन के बीच भाेजन रहित किराया 460 रुपए एवं 905 रुपए है। भोजन के साथ यह किराया इलाहाबाद से वाराणसी जाने पर चेयरकार के लिए 222 रुपए एवं एक्ज़ीक्यूटिव श्रेणी के लिए 244 रुपए अधिक यानी क्रमशरू 682 रुपए एवं 1149 रुपए होगा।

वापसी में वाराणसी से नयी दिल्ली का किराया क्रमशरू 1700 एवं 3260 रुपएए वाराणसी से कानपुर का किरायाए 845 एवं 1665 रुपएए इलाहाबाद से नयी दिल्ली का किराया 1560 एवं 2995 रुपए होगा। इलाहाबाद से कानपुर का किराया 645 एवं 1260 रुपए तथा कानपुर से नयी दिल्ली का किराया 1205 एवं 2210 रुपए होगा। वाराणसी से इलाहाबाद के बीच भोजन सहित किराया 526 एवं 1010 रुपए रहेगा।
सूत्रों के अनुसार इलाहाबाद से वाराणसी के बीच किराये में भोजन का विकल्प चुनने या नहीं चुनने की सुविधा होगी जबकि अन्य सेक्टर के टिकट में भोजन शुल्क शामिल रहेगा। सभी किरायों में पानी की बोतल के 20 रुपए भी जोड़े गये हैं।

दस्तावेज के अनुसार गाड़ी के किराये में बच्चों को पूरा किराया देना होगा और किसी प्रकार की छूट नहीं दी जाएगी लेकिन सांसदों के पास एवं विधायकों के कूपन की अनुमति होगी। सैनिकों के वारंट आदि भी चलेंगे। नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन से वाराणसी के लिए यह गाड़ी सुबह छह बजे रवाना होगी तथा कानपुर 10रू18 मिनट पहुंच कर 10रू20 बजे रवाना होगी। गाड़ी इलाहाबाद जंक्शन 12रू23 मिनट पहुंच कर 12रू25 बजे रवाना होगी और वाराणसी जंक्शन पर दो बजे पहुंचेगी। वापसी में अपराह्न तीन बजे वाराणसी से रवाना होकर 4रू35 बजे इलाहाबाद जंक्शन पहुंचेगी और 4रू37 बजे रवाना होगीए 6रू30 बजे कानपुर पहुंचेगी 6रू32 बजे रवाना होकर रात 11 बजे नयी दिल्ली स्टेशन पहुंचेगी।