Breaking News

विपक्ष के हंगामे के कारण लोकसभा में नहीं चला प्रश्नकाल

नयी दिल्ली, लोकसभा में तृणमूल कांग्रेस, कांग्रेस तथा अन्य विपक्षी दलों की सदस्यों ने प्रश्नकाल शुरू होते ही नारेबाजी के साथ भारी हंगामा शुरू कर दिया जिसके कारण अध्यक्ष ओम बिरला ने प्रश्नकाल शुरू होने के कुछ ही मिनट के भीतर सदन की कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित कर दी।

सदन की कार्यवाही शुरु होते ही अध्यक्ष ने 17वीं लोकसभा की सदस्यता से त्यागपत्र देने वाले सदस्यों की सूचना सदन को देते हुए उनके नाम पढ़े।

श्री बिरला ने जैसे ही प्रश्नकाल शुरु किया कांग्रेस तृणमूल कांग्रेस तथा अन्य विपक्षी दलों के सदस्य अपनी सीटों पर खड़े होकर ‘न्याय दो, अन्याय बंद करो’ जैसे नारे लगाते हुए हंगामा करने लगे। अध्यक्ष ने सदस्यों से हंगामा नहीं करने और प्रश्नकाल चलने देने का सदस्यों से बार बार आग्रह किया और कहा कि प्रश्नकाल के बाद सदस्य सदन में अपने मुद्दे उठाए। अपनी बात रखे और उनकी बात सुनी जाएगी। सदस्यों पर जब श्री बिरला के आग्रह का का कोई असर नहीं हुआ तो उन्हें सदन की कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित करनी पड़ी।

गौरतलब है कि पैसे लेकर सदन में सवाल पूछने के मामले में तृणमूल कांग्रेस की सदस्य महुआ मोइत्रा से जुड़े मामले में संसदीय समिति की रिपोर्ट आज सदन में पेश की जा सकती है। रिपोर्ट के आधार पर सुश्री मोइत्रा की लोकसभा सदस्यता समाप्त करने का प्रस्ताव भी लाया जा सकता है जिसको लेकर विपक्ष के सदस्य हंगामा कर रहे हैं। भाजपा पहले ही अपने सदस्यों के लिए व्हिप जारी कर चुकी है।