ट्विटर पर अश्लील तस्वीर पोस्ट करने पर ऋषि के खिलाफ मामला दर्ज

 

मुंबई, अभिनेता ऋषि कपूर के खिलाफ ट्विटर पर अश्लील तस्वीर पोस्ट करने के मामले में प्राथमिकी दर्ज हुई है। जय हो फाउंडेशन एनजीओ के अध्यक्ष अफरोज मलिक ने कहा, हम आपसे पोस्को  के तहत ट्विटर अकाउंट पर नाबालिग बच्चे की नग्न, अश्लील तस्वीर पोस्ट करने के लिए ऋषि कपूर के खिलाफ मामला दर्ज करने और आईटी एक्ट लगाने का अनुरोध करते हैं।

इस संबंध में शिकायत बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स की साइबर पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई गई है। जय हो फाउंडेशन महाराष्ट्र स्थित एक एनजीओ है, जो महिला एवं बाल विकास विभाग के अंतर्गत पंजीकृत है। बयान के मुताबिक, ऋषि कपूर के ट्विटर पर 26 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। इसका मतलब है कि यह अश्लील तस्वीर 26 लाख से ज्यादा लोगों ने देखी होगी। इसे अब तक 66 से अधिक बार रिट्वीट किया गया है और 476 लाइक मिल चुके हैं।

Related Articles

Back to top button