लखनऊ, उत्तर प्रदेश के राज्यपाल एवं कुलाधिपति राज्य विश्वविद्यालय राम नाईक ने डाॅ. सुशील सोलोमन, को चन्द्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, कानपुर का कुलपति नियुक्त किया है।
डाॅ. सुशील सोलोमन, भारतीय गन्ना अनुसंधान संस्थान, लखनऊ के निदेशक रह चुकें हैं। राज्यपाल की प्रमुख सचिव सुश्री जूथिका पाटणकर ने शनिवार को यह जानकारी देते हुये बताया कि कुलपति की नियुक्ति कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से तीन वर्ष की अवधि के लिए की गयी है।