डीएमके सांसद को थप्पड़ मारने वाली शशिकला राज्यसभा से नही देंगी इस्तीफा
August 29, 2016
चेन्नई, अखिल भारतीय अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम(अन्नाद्रमुक) से निष्कासित राज्यसभा सांसद एम शशिकला पुष्पा ने कहा कि राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा देने का कोई सवाल ही पैदा नहीं होता।
शशिकला ने चेन्नई हवाईअड्डे पर मीडिया से कहा कि अन्नाद्रमुक की प्राथमिक सदस्यता से हटाये जाने के बाद भी वह राज्यसभा सदस्यता से इस्तीफा नहीं देंगी। द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) के राज्यसभा सांसद को दिल्ली हवाईअड्डे पर कथित रूप से थप्पड़ मारने की वजह से शशिकला को पार्टी से निष्कासित किया गया। एक समय में अन्नाद्रमुक अध्यक्ष जे जयललिता की करीबी रही शशिकला ने कहा कि अगर कोई दूसरा राजनीतिक दल उन्हें आमंत्रित करता है तो वह उस पर विचार करेंगी। वह सिंगापुर से मदुरै जोन के रास्ते में चेन्नई हवाईअड्डे पर रुकी थीं। उन्हें मद्रास उच्च न्यायालय में एक यौन प्रताडना के मामले में पेश होना है।