Breaking News

डीडीसीए अध्यक्ष रोहन जेटली और अन्य पदाधिकारी सम्मानित

नयी दिल्ली, दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) के अध्यक्ष रोहन जेटली और संघ के अन्य पदाधिकारियों को रविवार को यहां एक कार्यक्रम में सम्मानित किया गया।

इस कार्यक्रम का आयोजन भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के पूर्व अध्यक्ष डॉ सीके खन्ना ने द्वारका स्थित बाल भवन इंटरनेशनल स्कूल में किया था जिसमें डीडीसीए के 600 से ज्यादा सदस्य पहुंचे।सदस्यों ने सुबह 8.30 बजे से आना शुरू कर दिया था और दोपहर तीन बजे तक कई सदस्य स्कूल में मौजूद थे। इस अवसर पर एक मैत्री क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया जिसमें रोहन जेटली, डीडीसीए सचिव सिद्धार्थ वर्मा, कोषाध्यक्ष पवन गुलाटी और संघ के निदेशक मंजीत सिंह, हर्ष गुप्ता तथा तिलक राज शर्मा खेले। डीडीसीए की उपाध्यक्ष श्रीमती शशि खन्ना , निदेशक हरीश सिंगला ,नवदीप मल्होत्रा और प्रदीप अग्रवाल भी इस अवसर पर मौजूद थे। बाल भवन ग्रुप ऑफ स्कूल के निदेशक कुणाल गुप्ता और दीपेश गुप्ता ने रोहन जेटली और अन्य पदाधिकारियों को सम्मानित किया। सदस्यों के परिवार के सदस्य भी इस अवसर पर मौजूद थे।