Breaking News

डॉ0 बी0 आर0 अम्बेडकर राष्ट्रीय सामाजिक विश्वविद्यालय, अपने उद्देश्य में सफल

महू, प्रदेश के राज्यपाल ओम प्रकाश कोहली ने कहा कि विश्वविद्यालय अपने उद्देश्य में सफलता की ओर तेजी से बढ़ रहा है।
कोहली ने डॉ0 बी0 आर0 अम्बेडकर राष्ट्रीय सामाजिक विश्वविद्यालय, महू के शासी निकाय की बैठक में यह बात कही।

उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय की शैक्षणिक गतिविधियों और जागरूकता अभियान से अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग तथा महिलाओं में शिक्षा और सामाजिक उत्थान के प्रति जागृति उत्पन्न हुई है।

उन्होंने विश्वविद्यालय के शासी निकाय की प्रथम बैठक में सदस्यों से कहा कि वे देश के अन्य प्रदेश और पिछड़े क्षेत्रों का भ्रमण कर विश्वविद्यालय के कार्यक्रम का लाभ अन्य प्रदेशों में पहुँचाने का प्रयास करें। इससे अनुसूचित जाति,अनुसूचित जनजातिए पिछड़ा वर्ग तथा महिलाएँ भी इस विश्वविद्यालय द्वारा किये जा रहे कार्यों का लाभ उठा सकेंगे।

उन्होंने अपेक्षा की कि विश्वविद्यालय न सिर्फ प्रदेश बल्कि देश के अन्य पिछड़े क्षेत्रों के लोगों के उत्थान के लिए कार्य करेगा। उन्होंने कहा कि कौशल विकास में विश्वविद्यालय मध्यप्रदेश रोजगार एवं प्रशिक्षण परिषद एवं पीण्एमण्केण्वायण् योजना में बड़ी संख्या में कौशल विकास के काम को आगे बढ़ा रहा है। इससे लोगों को रोजगार के अवसर भी मिलेंगे।