अमेरिका, डोनांड ट्रंप ने सोमवार को अमेरिका के 45वें राष्ट्रपति पद की शपथ ले ली। 70 वर्षीय ट्रंप ने अपने जोशीले भाषण में धरती से कट्टर इस्लामिक आतंकवाद खत्म करने की बात कही। साथ ही उन्होने, अमेरिकियों की नौकरी वापस लाने और अपनी सीमा की सुरक्षा सुनिश्चित करने का वादा किया। उन्होंने यह कहा कि उनकी सरकार का मंत्र ‘अमेरिका फर्स्ट’ होगा और वह शक्तियां वाशिंगटन डीसी से जनता तक पहुंचाएंगे। शपथ लेते हुए उन्होंने अपना बायां हाथ दो बाइबिल पर रखा हुआ था। इसमें से एक अब्राहम लिंकन की ऐतिहासिक बाइबिल थी, जबकि दूसरी उनकी मां ने उन्हें दी थी। उन्हें अमेरिका के प्रधान न्यायाधीश जस्टिस जॉन रॉबर्ट्स ने पद की शपथ दिलाई।
डोनांड ट्रंप ने कहा कि राजनेता समृद्ध होते गए लेकिन नौकरियां कम होती गईं और फैक्ट्रियां बंद हो गईं। सत्ता खुद को बचाने में लगा रहा लेकिन उसने देश की जनता का परवाह नहीं किया। उनकी जीत आपकी जीत नहीं थी। उन्होंने राजधानी में उत्सव मनाया, लेकिन पूरे देश में संघर्ष कर रहे परिवारों के लिए उत्सव मनाने जैसा कुछ नहीं था।